बरेली
जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में अपना दल (एस) की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय एसएसटी इंटर कॉलेज के पास आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार पटेल ने की और संचालन विधानसभा महासचिव डॉ. पोशकी लाल गंगवार ने किया।
बैठक में मुरादाबाद से आए मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी विवेक कुमार गंगवार ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव और सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) अब कोई छोटी पार्टी नहीं रही बल्कि उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर की ताकत बनकर उभरी है। पार्टी बीजेपी की सहयोगी है और संसद से लेकर विधानसभा तक हिस्सेदारी रखती है। ऐसे में कोई भी जायज कार्य ऐसा नहीं है जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरा न कराया जा सके।
गंगवार ने जोर देकर कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर पार्टी को आगे बढ़ाने की शपथ लें। उन्होंने पंचायत चुनाव को बेहद अहम बताते हुए कहा कि इस बार पार्टी प्रदेश के प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशी उतार रही है। कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे अपने-अपने वार्डों के प्रत्याशियों को पूरी मेहनत से जिताने का प्रयास करें। उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव 2027 का ट्रायल करार दिया और कहा कि पंचायत चुनाव में जीत से ही भविष्य की दिशा तय होगी।
बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान संगठन को मजबूती देने, सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।