जागरण टुडे, बरेली
जनपद बरेली की बहेड़ी तहसील क्षेत्र में रिछा स्टेशन इस्लाम नगर गौटिया, मंजरा, शाहपुर और डांडी में गुरुवार देर रात लगभग 11:45 बजे ट्रांसफार्मर फट गया। तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव शुरू हो गया और पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। गर्मी और उमस के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को पूरी रात परेशानी झेलनी पड़ी।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होने से उन्हें बिजली संकट झेलना पड़ता है। गांव में करीब 200 उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं, लेकिन यहां मात्र 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जो लोड संभाल नहीं पाता और बार-बार खराब हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव पहले से ही रास्ते जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है, ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। ट्रांसफार्मर फटने के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग सिर्फ शिकायत दर्ज करता है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता।
गांववासियों ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार एक और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता गांव आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन बाद में वे पूरी तरह गायब हो जाते हैं।
गांव के लोग अब मजबूरन बार-बार विभागीय दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। अगर समय रहते अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो गर्मी के मौसम में लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी।