जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। स्थिति बिगड़ती देख भाजपा विधायक मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
रिश्तेदारी से लौट रहे थे तीनों
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के गांव टिकोलिया निवासी प्रवीण कुमार (35), अपनी मां सुशीला देवी (60) और 12 वर्षीय बेटे यश के साथ बाइक से रिश्तेदारी निभाकर लौट रहे थे। दियोरियाकलां क्षेत्र के गुलड़िया गांव से तीनों अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बीसलपुर-दियोरियाकलां मार्ग पर मानपुर-विसंगापुर के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
विधायक ने लोगों को समझाकर किया शांत
पुलिस ने शव उठाने की कोशिश की तो परिजन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इससे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए स्थानीय भाजपा विधायक मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को शव उठाने के लिए तैयार किया। सीओ बीसलपुर प्रगति चौहान ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।