बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के पुरनापुर गांव में प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार की देर रात मौजूदा प्रधान के हिस्ट्रीशीटर पति ने पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे बचाने आए पूर्व प्रधान पर भी हमलावरों ने मारपीट कर फायरिंग की। इसमें पूर्व प्रधान समेत उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सीओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पूर्व प्रधान पक्ष की तहरीर पर वर्तमान प्रधान पति, देवरों सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाना क्षेत्र के पुरनापुर गांव निवासी शानू ने बताया कि वह पूर्व प्रधान धनपाल पटेल का चुनाव में सहयोग करते हैं, इसलिए विरोधी पक्ष उनसे रंजिश मानता है। बुधवार की रात उनका भाई देवेन्द्र उर्फ गुड्डू रिश्तेदारी से आ रहे थे। आरोप है कि गांव में पहले से घात लगाए बैठे वर्तमान प्रधान पति संजीव पटेल ने अपने भाइयों कमल पटेल, विनोद पटेल, हाकिम पटेल, विनोद पटेल, सुरेंद्र पटेल और साथी प्रशांत, प्रकाश, रोहित, गिरीश के साथ मिलकर देवेंद्र पर हमला बोल दिया।
शोर-शराबा के बीच उधर से कार में गुजर रहे पूर्व प्रधान धनपाल पटेल ने देवेंद्र को बचाने का प्रयास किया। इससे गुस्साए हमलावरों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि संजीव पटेल ने जान से मारने की नीयत से दोनों पर फायरिंग कर दी। इससे एक गोली देवेंद्र के पैर में और दूसरी धनपाल को छूते हुई निकल गई। बिथरी थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया गया है।
प्रधानी को लेकर वर्षों से चली आ रही है रंजिश, दर्ज हो चुके हैं कई मुकदमे
पूर्व प्रधान धनपाल पटेल और वर्तमान प्रधान प्रभा देवी के पति संजीव पटेल में पिछले कई वर्षों से चुनावी रंजिश चली आ रही है। संजीव पटेल बिथरी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। चुनाव आते ही दोनों पक्ष चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। पिछले चुनाव में संजीव ने धनपाल को हराकर चुनाव में जीत हासिल की थी। दोनों पक्ष पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
इसके बाद भी दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष जारी रहा। दोनों पर कई मुकदमे भी लिखे गए हैं, लेकिन सत्ताधारी नेताओं के कारण मुकदमे में या तो दोनों के नाम निकल जाते हैं या मुकदमे में एफआर लग जाती है। इससे आए दिन दोनों पक्ष आमने-सामने आ जाते हैं। गांव में दहशत का माहौल रहता है।
एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने बताया कि प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें प्रधानपति ने गोली चलाई जो पूर्व प्रधान को जा लगी। इस मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं। नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।