जागरण टुडे,कासगंज।
जिले के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में गुरुवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने हत्या की है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका रेशमा (29) पत्नी रवेंद्र की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका बदायूं जनपद के थाना उसाना क्षेत्र के गांव कलक्टर में है। मृतका की बड़ी बहन करिश्मा की शादी भी जलालपुर में हुई है। करिश्मा ने ही अपनी बहन रेशमा का विवाह अपने ससुराल परिवार में कराया था।
परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब नौ बजे ससुराल पक्ष ने फोन कर मायके वालों को सूचना दी कि रेशमा ने घर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मायके वाले पहुंचे तो वहां 112 पुलिस, स्थानीय थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौजूद थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतका के पिता राजाराम ने आरोप लगाया कि रेशमा की हत्या की गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है।रेशमा अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है—बेटी दीपू (6), बेटा कालू (5) और बेटा गोलू (3)। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।