जनपद बरेली के मीरगंज में
संचालित राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज परिवार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
बढ़ाते हुए छायादार एव फलदार पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। पौधा रोपण कार्यक्रम की
शुरुआत कॉलेज प्रबंधक निरुपम शर्मा और उनकी वृद्ध माता अमला शर्मा ने अपने निवास
स्थान पर पौधारोपण कर की। इसके बाद कॉलेज परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर आरपी कालेज के प्रबंधक निरुपम शर्मा, प्रधानाचार्य
प्रमोद गंगवार, ब्रजराज सिंह
राघव, बी वी दीक्षित, राकेश मोहन पाण्डेय, रामचन्द्र शर्मा, मनोज पाराशरी, हेमंत सिंह, डॉ स्नेह कुशवाहा, अच्छन मियाँ, भानु प्रताप यादव
सहित कई शिक्षक व कर्मचारियों ने पौध रोपण कर सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रबंधक निरुपम शर्मा ने कहा कि “पेड़-पौधे हमारे
जीवन के लिए अनमोल रत्न के समान हैं, जोकि हमारे सभी जनमानस के जीवन के लिए कल्याण
कारी है! उनकी देखभाल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।” अमला शर्मा ने
वृक्षारोपण को पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि जैसे बच्चों की परवरिश होती है, वैसे ही पौधों की
देखभाल भी जरूरी है। प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार ने कहा कि "वृक्षारोपण हमारे भविष्य की
सुरक्षा का प्रतीक है।”