ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर वृंदावन की हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की चतुर्थ बैठक बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने की। समिति ने सर्वसम्मति से मंदिर दर्शन के लिए वीआईपी पर्ची व्यवस्था को बंद करने पर सहमति जताई। दर्शन व्यवस्था को और सुचारू बनाने के लिए प्रवेश और निकास द्वार को अलग-अलग निर्धारित किया गया।
मंदिर सुरक्षा में सुधार के लिए प्राइवेट गार्ड्स की जगह बेहतर सुरक्षा एजेंसी या रिटायर्ड सैनिकों को लगाया जाएगा। साथ ही, मंदिर भवन का IIT रुड़की से स्ट्रक्चर ऑडिट कराने का निर्णय भी लिया गया। समिति ने दर्शन के समय में बदलाव कर नई समय-सारणी घोषित की। गर्मी और सर्दी दोनों मौसम के लिए आरती और दर्शन के अलग-अलग समय तय किए गए हैं। खास बात यह कि अब बांके बिहारी जी के दर्शन की निरंतर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिससे भक्त ऑनलाइन दर्शन भी कर सकें।
मंदिर की चल-अचल संपत्तियों का विवरण 15 दिनों में प्रस्तुत करने और 2013 से 2016 तक की अवधि का विशेष ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया। गर्भगृह के पास बंद कमरे को खोलने के लिए एक समिति गठित की गई, जो विधिवत इन्वेंटरी तैयार करेगी। इन निर्णयों को भक्तों की सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।