रौजा सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड शाहजहांपुर की सामान्य निकाय बैठक शुक्रवार 12 सितंबर को गन्ना किसान संस्थान में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि विधायक अरविन्द सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता रहीं। बैठक में समिति के अध्यक्ष त्रिवेन्द्र प्रताप सिंह, गन्ना विकास परिषद-रौजा के लालचन्द्र उपाध्याय सहित सभी संचालक उपस्थित रहे। इसमें समिति परिसर में आंखों का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
किसानों के बैंक खाते फीडिंग के लिए बैंकों द्वारा नो-ड्यूज की शर्त पर गहरा विरोध जताया गया। समिति अध्यक्ष त्रिवेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्देश दिए कि किसानों के बैंक खाते बिना नो-ड्यूज शर्त के फीड किए जाएं, जिस पर सर्वसम्मति बनी।
बैठक में चीनी मिलों के क्रय केन्द्रों पर गन्ने की घटतौली को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया। निर्णय लिया गया कि सभी तौल केवल सरकारी कांटे पर हों और डण्डी तौल प्रणाली समाप्त की जाए। किसानों की सुविधा के लिए समिति द्वारा किसान भवन निर्माण का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इन प्रस्तावों को किसान हितों की दिशा में समिति की बड़ी पहल माना जा रहा है।