जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) और वीआरसी आपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के संकलन और संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित तैयार करना सभी ईआरओ और एईआरओ की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सूची में दर्ज नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और लिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि को तुरंत सुधारा जाए। साथ ही अस्पष्ट या धुंधली फोटो को भी बदलकर अपडेट किया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष आयोग द्वारा 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाता है, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। डीएम ने यह भी कहा कि मृत, डुप्लीकेट और शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नियमानुसार हटाए जाएं।
मास्टर ट्रेनर और एसडीएम तिलहर रविंद्र कुमार ने प्रशिक्षण में फार्म-6, 6क, 7 और 8 भरने की विधि के साथ ही एपिक कार्ड बनाने से जुड़ी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने जेंडर रेशियो और आयु वर्ग (एज कोहार्ट) को भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने पर बल दिया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र और नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।