प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी से नाराज होकर गोल्डी बरार ने फायरिंग कराने की बात कही
जागरण टुडे, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर सीओ जगदीश पाटनी के घर के बाहर शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। घटना का पता लगनेपर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने मौका मुआयना किया। एसएसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई हैं। उधर, गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के शार्प शूटर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने फेसबुक पर फायरिंग कराने की जिम्मेदारी ली है।
कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित विला नंबर 40 में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी का पैतृक घर है। यहां दिशा पाटनी के पिता एवं रिटायर सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन मेजर खुश्बू पाटनी रहते हैं। बताते हैं कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक आए बाइक सवारों ने उनके घर पर फायरिंग की। गालियां बरसाने बाद झुमका चौराहे की तरफ भा गए।
अचानक हुए हमले से पूरा परिवार दहशत में आ गया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद एसपी सिटी मानुष पारीक पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने घर समेत आसपास के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे और पाटनी परिवार से घटना की जानकारी ली। जगदीश पाटनी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, फेसबुक पर फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के शार्प शूटर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली है।
दावा किया गया है कि मथुरा के संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज पर टिप्पणी से नाराज होकर इस फायरिंग को अंजाम दिया गया है। पोस्ट में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग का नाम लिखा गया है। उसमें साफ किया है कि खुशबू पाटनी-दिशा पाटनी ने हमारे पूज्य संतों का अपमान किया था। यह सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार ऐसी हरकत दोहराई गई तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता एवं सेवानवृत सीओ के घर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। घटना का पता लगने पर एसपी सिटी और पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से उनके घर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। - अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली