जिला महिला अस्पताल परिसर में गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना हुई। प्रसव के दौरान मृत जन्मे नवजात के शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजन शव लेकर अस्पताल के बाहर पार्क में बैठे थे। इसी दौरान झपकी लग जाने पर परिसर में घूम रहा एक कुत्ता शव को उठा ले गया।
कुछ दूर तक कुत्ता शव को नोंचता हुआ भागा, लेकिन जैसे ही लोगों ने शोर मचाते हुए पीछा किया तो उसने शव वहीं छोड़ दिया और भाग निकला। अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं की मौजूदगी पहले से ही परेशानी का कारण बनी हुई है। इस घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। हालांकि मृत नवजात के परिजनों ने न तो किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई और न ही अस्पताल प्रशासन पर कोई लापरवाही का आरोप लगाया।
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार ने कहा—
"एक महिला को मृत बच्चा हुआ था। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद जिम्मेदारी परिजनों की होती है, अस्पताल प्रशासन की नहीं। शव को कुत्ते द्वारा उठाए जाने की जानकारी मुझे नहीं है।"