बरेली जिले के बहेड़ी कस्बे में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में मौसेरे जीजा की चाकू घोंपकर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी जुनैद को शुक्रवार को पुलिस ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
बहेड़ी थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि बुधवार रात मोहल्ला नूरी नगर निवासी अनवार के बेटे जलीस की शादी मधुर मिलन बैंक्वेट हॉल में थी। शादी के दौरान मोहल्ले के ही शानू उर्फ शोएब (25) और जुनैद के बीच हंसी-मजाक हुआ, जो विवाद में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि जुनैद ने अपने भाइयों शकील और सगीर के साथ मिलकर शानू के पेट में चाकू घोंप दिया।
चाकू लगने से शानू की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के भाई जुल्फिकार की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों जुनैद, शकील और सगीर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।
शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शानू उसका दोस्त भी था, लेकिन विवाद के चलते उसने यह कदम उठा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जुनैद को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार चल रहे शकील और सगीर की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।