बरेली में 90 हजार से अधिक परिवारों की फैमिली आईडी जारी, ब्लॉक और तहसीलों में 1024 आवेदन लंबित
लेखक: Vishal Kumar | Category:
उत्तर प्रदेश
| Published: September 13, 2025
जागरण टुडे, बरेली
जनपद बरेली में फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सीडीओ देवयानी की सख्ती कारगर साबित हो रही है। तहसील और ब्लॉकों में फैमिली आईडी बनाने का काम तेज कर दिया गया है, जिससे अब तक 90,758 परिवारों की आईडी जारी हो चुकी है। ब्लॉक स्तर पर महज 1024 आवेदन लंबित हैं, जबकि 8725 आवेदन गलत जानकारी के कारण निरस्त कर दिए गए है।
बता दें, फैमिली आईडी बनवाए जाने के लिए दो साल से अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने उन सभी लोगों के लिए फैमिली आईडी की अनिवार्यता लागू की है, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है। जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि फैमिली आईडी न होने पर उक्त योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। तीन माह पहले की बात करें तो जिले में फैमिली आईडी की रफ्तार धीमी थी। सीडीओ देवयानी ने फैमिली आईडी पर अधिक गंभीरता दिखाई है। साप्ताहिक समीक्षा हो या अन्य विकास कार्यों से जुड़ी बैठकें लाभार्थियों के फैमिली आईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बीडीओ समेत अन्य अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही धीमि प्रगति पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
इसके बाद फैमिली आईडी बनाने के काम ने तेजी पकड़ी। तीन महीने पहले 45 फीसदी का आंकड़ा था, वह अब 64 फीसदी पार कर गया है। अधिकारियों के मुताबिक फैमिली आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी और यदि उपलब्ध हो तो राशन कार्ड देना होता। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा रही है। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के अलावा जनसुविधा केंद्र या फिर ब्लाक और तहसील में भी फैमली आईडी बनाने का काम चल रहा है।
ये है सरकार का इरादा
सीडीओ देवयानी ने बताया कि फैमिली आईडी राज्य में रहने वाले सभी परिवारों के लिए एक अनिवार्य पहचान दस्तावेज के रूप में होगी। हर परिवार को एक 12 अंकों का यूनिक नंबर जारी किया जाएगा, जिसमें परिवार का संपूर्ण विवरण मौजूद होगा। राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। आने वाले समय में आईटीआई, पॉलिटेक्निक जैसे शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय भी आधार प्रमाणीकरण के साथ फैमिली आईडी का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
कुछ इस तरह अटके हैं आवेदन
मझगवां में 18, भुता में 40, फतेहगंज पश्चिमी में 31, रामनगर में 13, आवंला में 87 फरीदपुर में 96, आलमपुर जाफराबाद में 30, मीरगंज में 75, शेरगढ़ में 28, क्यारा में 17, भदपुरा में 08, भोजीपुरा में 35, बहेड़ी में 193 और नवाबगंज में 120, रिछा के 118, बिथरी चैनपुर में 115 लंबित है।
फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply for New Family ID विकल्प चुनें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी से सत्यापन करें। आवेदन जमा करने के बाद एक आवेदन संख्या मिलेगी, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।