बरेली स्थित दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के नायब सदर और क़ाज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असज़द रज़ा खान साहब दामाद, सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने टांडा छंग्गा शरीफ में चल रहे उर्स में हाजिरी दी। शनिवार रात नमाज़-ए-इशा के बाद वे आस्ताना-ए-आलिया हाफ़िज़ सय्यद बिस्मिल्लाह शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह पहुंचे।
यहां उन्होंने साहिब-ए-उर्स हज़रत सय्यद साहबजादे अली उर्फ भूरे मियां रहमतुल्लाह अलैह की मजार-ए-मुबारक पर चादरपोशी और गुलपोशी की। इसके बाद उन्होंने मुल्क और मिल्लत की सलामती, अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं।
चादरपोशी के बाद सलमान मियां ने दरगाह के सज्जादानशीन और जिम्मेदारान से मुलाकात भी की। इस दौरान उर्स की व्यवस्थाओं और दरगाह की गतिविधियों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर दरगाह के साहिब-ए-सज्जादा सय्यद आसिफ मियां, सय्यद साज़िद मियां, सय्यद कामिल अली उर्फ चांद मियां, सय्यद अदनान मियां सहित कई धार्मिक हस्तियां मौजूद रहीं। इसके अलावा हाफ़िज़ इकराम रज़ा खान (पूर्व चेयरमैन देवरानियां), चेयरमैन शीशगढ़ हाजी गुड्डू, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. मेहदी हसन, समाजसेवी डॉ. नूरी और अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
भूरे मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे। चादरपोशी और दुआओं के सिलसिले ने पूरे माहौल को धार्मिक रंग से सराबोर कर दिया।