Friday, January 30, 2026

मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास ईको कार में लगी आग, चालक सुरक्षित

लेखक: Vishal Kumar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 13, 2025

मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास ईको कार में लगी आग, चालक सुरक्षित

जागरण टुडे, बरेली


बहेड़ी। कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र के मुंडिया मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास देर रात एक ईको कार अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि कार कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई, लेकिन चालक समय रहते बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के डांडी हमीर निवासी फईम पुत्र महबूब शाह गुरुवार देर रात करीब 3:30 बजे उत्तराखंड के किच्छा से अपने रिश्तेदार को छोड़कर गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी अचानक कार में आग लग गई।

फईम ने तत्काल कार रोककर बाहर छलांग लगा दी, जिससे वह सुरक्षित बच गए। इसके बाद कुछ ही पलों में कार आग की लपटों से घिर गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जली हुई कार को सड़क किनारे हटवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.