जागरण टुडे, कासगंज।
फर्जी केस लगाकर *जमीन कब्जाने* वाले आरोपी अखिलेश दुबे के करीबी इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को SIT टीम ने *गिरफ्तार* कर लिया। इंस्पेक्टर मिश्रा पर आरोप है कि वे दबंग दुबे के लिए जमीन कब्जाने और उनके गुर्गों के नाम एफआईआर से हटवाने में मददगार रहे।
गिरफ्तारी के वक्त इंस्पेक्टर मिश्रा भावुक होकर रो पड़े और बोले—मैंने तो सिर्फ अफसरों के आदेश का पालन किया। उन्होंने SIT को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो उन IPS अफसरों पर भी कार्रवाई करें जो दबंग दुबे के धंधे से जुड़े हैं और ब्लैक मनी को व्हाइट करते हैं। गिरफ्तार इंस्पेक्टर मिश्रा ने साफ कहा कि IPS पर कभी आंच नहीं आती जबकि निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को बलि का बकरा बना दिया जाता है।
अब यह गिरफ्तारी पुलिस व्यवस्था और अफसरशाही के दोहरे रवैये पर बड़े सवाल खड़े करती है।
फिलहाल शासन ने सम्बंधित IPS अधिकारी* को बोनस देते हुए और बड़े पद पर ट्रांसफर कर दिया है बेचारे इंस्पेक्टर सभाजीत फस चुके है।