ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर, वृंदावन की हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने की। इसमें सदस्य के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा, वर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार, डीएम एवं सदस्य सचिव चन्द्र प्रकाश सिंह और मंदिर से जुड़े गोस्वामी प्रतिनिधि शैलेन्द्र गोस्वामी, श्रीवर्धन गोस्वामी और दिनेश कुमार गोस्वामी उपस्थित रहे।
गेट नंबर 2 और 3 पर बरेंगी तीन-तीन लाइनें
बैठक में तय किया गया कि मंदिर में प्रवेश के लिए बनाए गए गेट नंबर 2 और 3 पर तीन-तीन लाइनें बनाई जाएंगी। इन लाइनों में रेलिंग लगाई जाएगी ताकि श्रद्धालु व्यवस्थित ढंग से प्रवेश कर सकें। इस तरह कुल छह लाइनों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे और फिर उसी रास्ते से बाहर निकलेंगे। अध्यक्ष अशोक कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे दर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहें और दूसरों को भी दर्शन का अवसर दें।
महिलाओं और पुरुषों के लिए आरक्षित क्षेत्र
मंदिर परिसर में ऊपरी हिस्से में बने रिजर्व एरिया को लेकर भी निर्देश दिए गए। महिलाओं के लिए बने क्षेत्र में केवल महिलाएं और पुरुषों के क्षेत्र में केवल पुरुष रहेंगे। मंदिर प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन को इस व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए।
अब केवल 1 या दो सेवक रख सकेंगे गोस्वामी
अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कई सेवायत गोस्वामी अपने साथ 10–15 सेवक रखते हैं, जो श्रद्धालुओं से गैरकानूनी रूप से धन वसूलते हैं, और अव्यवस्था फैलाते हैं। अब सभी गोस्वामियों को लिखित रूप से बताना होगा कि उनके साथ केवल 1–2 अधिकृत सेवक ही कार्यरत हैं। यह व्यवस्था 2–3 दिनों के भीतर लागू की जाएगी।
वीआईपी पर्ची व्यवस्था समाप्त
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि मंदिर में वीआईपी पर्ची व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। हालांकि, आवश्यक वीआईपी प्रोटोकॉल जारी रहेगा।