जागरण टुडे,बदायूँ कादरचौक थाना क्षेत्र में एक लापता किशोर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 वर्षीय किशोर का कंकाल शुक्रवार को उसहैत मार्ग किनारे एक पेड़ पर लटका मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की बहन ने उसके हत्या कर शव को तेजाब से जलाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक राजू पंडित, बरेली जिले के थाना आंवला क्षेत्र के गांव मधुपुरी का रहने वाला था। माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बड़ी बहन सोनी शुक्ला के साथ शाहजहांपुर के कस्बा परौर में रह रहा था। तीन महीने पहले कादरचौक निवासी उसका बहनोई सोनू उपाध्याय राजू को अपने घर ले आया था, जिसके बाद वह 28 अगस्त से लापता हो गया।
मामले में राजू की बहन पूजा, निवासी कादरचौक, ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सोनू उपाध्याय, उसकी पत्नी संगीता और पिता पन्नालाल ने राजू की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया और पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाल दिया। शुक्रवार को जब पेड़ पर कंकाल देखा गया, तो गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में राजू का अंतिम संस्कार कराया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।