जागरण टुडे,बदायूँ राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत शनिवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बदायूं द्वारा 16 मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। इन मामलों में कुल ₹94,35,000 की क्षतिपूर्ति राशि पीड़ितों को दिलाई गई, जिससे उन्हें न्याय और राहत दोनों प्राप्त हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे पीठासीन अधिकारी (जिला जज कैडर) डॉ. मचला अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से जनसाधारण को त्वरित न्याय और संतोषजनक समाधान प्रदान करना उद्देश्य है, और आज के आयोजन में यह लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
सभी याचिकाओं का निस्तारण पारस्परिक समझौते के आधार पर किया गया, जिससे मुकदमों की लंबी प्रक्रिया से बचते हुए पीड़ितों को शीघ्र राहत मिल सकी। यह लोक अदालत न्याय प्रणाली की सहजता और प्रभावशीलता का उदाहरण है।
इस अवसर पर विभिन्न बीमा कंपनियों और पक्षकारों के अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिनमें अनुराग शर्मा, हसीब हसन, राजेन्द्र कुमार अनेजा, गौरव अनेजा, संतोष कुमार सक्सेना, राजीव सक्सेना, ए.के. सिंह राठौर, नवीन कुमार और प्रदीप कुमार सक्सेना प्रमुख रहे।
इसके अलावा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि नरेश कुमार मौर्या (न्यू इंडिया इंश्योरेंस, बरेली), गंगाप्रसाद उपाध्याय (UPRCTC) सहित अन्य कर्मचारीगण और वादकारी अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।
लोक अदालत में इस तरह के निर्णय समाज में आपसी समझ और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं।