जागरण टुडे,बदायूँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बदायूं के एनएचएम सभागार में 12 एवं 13 सितम्बर 2025 को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज सक्षम प्रवाह के सहयोग से "कॉउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट" विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनेश कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी, ने की।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी रोगियों से संवाद स्थापित करने, परामर्श देने की तकनीक, और व्यवहारिक कौशल (सॉफ्ट स्किल्स) विकसित करने पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से आये कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर यशपाल राजपूत एवं इम्तियाज़ अली द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए ग्रुप रोल-प्ले, सामाजिक उदाहरणों और व्यावहारिक गतिविधियों का प्रयोग किया गया, जिससे प्रतिभागियों को संवाद कौशल को समझने और व्यावहारिक रूप में सीखने का अवसर मिला।
डॉ. विनेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “स्वास्थ्य कर्मियों में कॉउंसलिंग और सॉफ्ट स्किल्स की दक्षता, क्षय रोगियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में सहायक होगी। इससे न केवल रोगियों का विश्वास बढ़ेगा बल्कि टीबी नियंत्रण एवं उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।”
इस प्रशिक्षण में जनपद बदायूं के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी और जिला स्तरीय कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया। प्रशिक्षण का समन्वयन बृजेश राठौर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक बताया।