मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत शनिवार को रोजा मंडी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लकी ड्रा में चयनित किसानों को कृषि यंत्र व उपहार वितरित किए। उपहार पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में जनपद के 65 किसानों को उपहार बांटे गए। इनमें पुवायां के 42 किसान, शाहजहांपुर नगर के 13,जलालाबाद के 9 और तिलहर के 1 किसान शामिल रहे। पहले चरण में ट्रैक्टर जैसे प्रथम उपहार मुख्यमंत्री द्वारा ही वितरित किए जा चुके थे। शनिवार को शेष 62 किसानों को एलईडी टीवी, सोलर पावर पैक संयंत्र, मिक्सर ग्राइंडर, पावर स्प्रेयर, पावर ट्रिलर, पंपिंग सेट, पावर डिवेन हार्वेस्टर आदि दिए गए।
किसानों के हित में काम कर रही सरकार: खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं चला रही है। अब किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है और सरकारी खरीद केंद्रों पर उपज बेचने पर पैसे सीधे खाते में पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि हुई है और योजनाओं का लाभ पूरी तरह निष्पक्षता से दिया जा रहा है।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, मंडी सचिव रिंकू लाल कश्यप, जलालाबाद मंडी सचिव विक्रम बाजपेई, भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार कश्यप, अजीत सिंह, राम निवास वाल्मीकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।