बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना से एक दिन पहले भी बदमाश पहुंचे थे। आरोपियों ने खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताकर उनकी मां को फोन किया था, लेकिन गनीमत रही कि वह बाहर नहीं निकलीं। इसके अगले ही दिन बाइक सवार दो बदमाशों ने घर पर फायरिंग कर दी। सेवानिवृत्त सीओ जगदीश सिंह पाटनी की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।
आधी रात दस्तक, फिर हुई फायरिंग
जगदीश पाटनी ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह 4:33 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक से पहुंचे और घर पर फायरिंग कर फरार हो गए। उस समय परिवार सो रहा था। गोली चलने की आवाज पड़ोसी दिनेश टंडन ने सुनी और सुबह इसकी जानकारी दी। मौके से दो खोखे भी बरामद हुए। पाटनी परिवार को शक हुआ जब उसी सुबह उनकी पत्नी पद्मा के फोन पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताकर पार्सल देने की बात कही थी। उन्हें यह संदिग्ध लगा और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।
“मार दो गोली” कहकर झोंकी ब्रस्ट फायरिंग
12 सितंबर की रात करीब 3:30 बजे पालतू कुत्ते के भौंकने पर जगदीश पाटनी जागे। उन्होंने बालकनी से बाहर झांका तो दो बदमाश बाइक पर खड़े मिले। पूछने पर एक बदमाश ने कहा–“मार दो गोली” और दूसरा बाइक से उतरकर ब्रस्ट फायरिंग करने लगा। पाटनी किसी तरह पिलर की आड़ में छिपकर बाल-बाल बच गए।
परिवार दहशत में, कॉलोनी में लगेगा गेट
घटना से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। मोहल्ले वालों ने मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट लगाने और 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया है। वहीं, एसएसपी अनुराग आर्य ने पाटनी के घर पर पुलिस फोर्स और सुरक्षा गार्ड तैनात करने के साथ ही छह टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई हैं।
“सिरफिरे पर हो कड़ी कार्रवाई”
जगदीश पाटनी ने कहा कि उनका परिवार सार्वजनिक जीवन से जुड़ा है। एक बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री है, और दूसरी पूर्व मेजर खुशबू पाटनी पब्लिक फिगर हैं। सोशल मीडिया पर धमकियां मिलती रही हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहन जांच कर सिरफिरे बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।