जागरण टुडे,बदायूँथाना बिनावर क्षेत्र ग्राम रसूलपुर निवासी इंद्रपाल सिंह पुत्र ओमकार सिंह ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए चारों ओर बाड़ लगवाई थी, ताकि फसल को पशुओं से बचाया जा सके। लेकिन गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति खुशीराम पुत्र रजिस्टर सिंह, मुनेन्द्र उर्फ पिंकू व सुरेन्द्र सिंह पुत्र गण सुरेन्द्र सिंह, और सुरेन्द्र सिंह पुत्र लल्लू सिंह लगातार उसकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इंद्रपाल ने बताया कि ये लोग खेत के पास से गुजरते समय जानबूझकर बाड़ तोड़ते और फसल रौंदते हैं। विवाद से बचने के लिए उसने गांव में समझौता करवाने की कोशिश की और दूसरों से भी कहलवाया, लेकिन आरोपी इसे अपनी बेइज्जती मान बैठे।
पीड़ित का आरोप है कि दिनांक 09.09.2025 की शाम लगभग 5 बजे, उपरोक्त आरोपी उसके घर पर आ धमके और गाली-गलौच करते हुए ललकारा। जब इंद्रपाल ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने इंद्रपाल के भाई ज्ञान सिंह को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास मौजूद है।
इंद्रपाल का कहना है कि इन लोगों ने उसका जीना मुहाल कर दिया है, वह भय और तनाव में है। पीड़ित ने संबंधित थाना बिनावर में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन यदि समय पर कार्रवाई नहीं करता, तो मामला और गंभीर हो सकता है।