जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। श्राइन बोर्ड ने शनिवार को जानकारी दी कि भवन क्षेत्र और मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी यात्रा 26 अगस्त से ही स्थगित चल रही थी। उस दिन हुए भीषण भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 20 लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रोकने का निर्णय लिया था। लगभग 19 दिन बाद रविवार से यात्रा दोबारा शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन खराब मौसम ने एक बार फिर से श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर भक्तों से अपील की है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिये ही यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करें। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मौसम की स्थिति में सुधार के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
वैष्णो देवी यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है और जम्मू-कश्मीर की धार्मिक और आर्थिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लगातार रुकावटों के चलते न केवल श्रद्धालुओं में निराशा है बल्कि स्थानीय व्यापारियों और होटल कारोबारियों पर भी असर पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी जम्मू संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में यात्रा के शीघ्र बहाल होने की संभावना फिलहाल कम दिखाई दे रही है। श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और अनावश्यक रूप से यात्रा मार्ग पर न पहुंचने की अपील की है।