जागरण टुडे, बरेली। जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर इलाके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 11 में पढ़ने वाले दो छात्रों पर घर लौटते समय चार-पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने खुलेआम कहा कि उन्हें दोनों बच्चों की हत्या के लिए ढाई लाख रुपये की सुपारी दी गई है। इस दौरान घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, वकील खां पुत्र इस्माईल खां के दो बेटे ऐरान खां और कैसमा ग्राम विवियापुर चौधरी से इज्जतनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय आते हैं। नौ सितंबर की दोपहर जब स्कूल की छुट्टी हुई और दोनों भाई घर लौट रहे थे, तभी फरीदापुर रेलवे लाइन के पास घात लगाकर बैठे चार-पांच युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
हमलावरों में से एक का नाम साहिल बताया जा रहा है, जिसे इलाके में “साहिल शूटर” के नाम से जाना जाता है। वह रहपुरा महलऊ का निवासी बताया गया है। छात्रों के परिजनों का कहना है कि साहिल और उसके साथियों ने बच्चों की तस्वीरें खींचीं और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों भाइयों को खत्म करने के लिए उन्हें 2.5 लाख रुपये की सुपारी दी गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इज्जतनगर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस सनसनीखेज हमले ने न सिर्फ छात्रों और उनके परिजनों बल्कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्कूल से लौटते मासूम बच्चों की हत्या की सुपारी किसने दी और क्यों?