जागरण टुडे बहेड़ी (बरेली)। जनपद बरेली के थाना बहेड़ी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक और एक मोटर मैकेनिक शामिल है, जिन पर पहले से हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरे की बुलेट का नंबर लिखकर चला रहा था चोरी की बुलेट
प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि एसआई राजेश कुमार, एसआई दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कपिल कुमार, सरजीत और सिपाही बीजू बालियान टीम के साथ सीएचसी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोका गया। जब पुलिस ने ऐप पर नंबर यूपी25 सीके 3120 डालकर इंजन और चेसिस नंबर चेक किए तो वह देवेश कुमार नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड निकली।
पुलिस के देवेश से संपर्क करने पर उसने बताया कि बुलेट उसके पास है और उसने कभी कोई चालान नहीं कराया, लेकिन उसके घर कई चालान पहुंचे हैं। पुलिस को शक हुआ और पकड़ी गई बुलेट चोरी की निकली। इसके बाद बुलेट सवार वाशिफ पुत्र मो. वाहिद और मो. सगीर उर्फ छोटे पुत्र मो. जमा खां, निवासी ग्राम मंडनपुर जुनूबी को पकड़ लिया गया।
पप्पू मिस्त्री की दुकान से बरामद हुईं चोरी की बाइकें
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की और बाइकें पप्पू उर्फ मो. आरिफ पुत्र अब्दुल रजा के पास हैं। पुलिस ने दोनों से पप्पू को फोन करवा कर गुरुद्वारा के पास स्थित उसकी दुकान पर दबिश दी। वहां से पुलिस ने एक और बुलेट, दो बजाज सीटी और एक प्लेटिना समेत कुल छह बाइक बरामद कीं। जांच में सामने आया कि एक बाइक की नंबर प्लेट ट्रैक्टर की थी, जबकि बाकी बाइकों के नंबर पूरी तरह मिटाए गए थे।
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस ने पांच बाइक सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि वाशिफ पर हत्या समेत छह मुकदमे, पप्पू पर हत्या के प्रयास समेत सात मुकदमे और सगीर पर हत्या के प्रयास सहित छह मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।