मथुरा में इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में इस बार विशेष रंगत देखने को मिलेगी। 19 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, और विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं।
रविवार को दीनदयाल धाम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता धाम के निदेशक सोनपाल सिंह ने की। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव और जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायज़ा लिया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव 18 से 21 सितम्बर तक आयोजित होगा। 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव में शामिल होंगे। किसान और ग्राम्य विकास प्रदर्शनी। विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होंगे।
महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होने वाला यह आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन पूरे मथुरा जनपद के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार पाठक, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, महिपाल सिंह, ललित गौतम सहित समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।