हिंदी दिवस पर
आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक]
विभाग और व्यापार मंडल ने मिलकर स्पष्ट दी चेतावनी
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली की ओर से रविवार रात एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अफसरों ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर व्यापारियों को जागरूक किया गया ।
पदाधिकारियों ने
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश,
सुशील सचान, तेज बहादुर, ज्योत्सना
त्रिपाठी का स्वागत किया। अपूर्व श्रीवास्तव ने खाद सुरक्षा अधिनियम की बारीकियों
से अवगत कराया और पदाधिकारियों से अपील की कि वे व्यापारियों को शुद्ध माल बेचने
के लिए जागरूक करें। विश्वास दिलाया कि यदि किसी को कोई भी परेशानी होगी तो उसका
तत्काल समाधान किया जाएगा।
महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने कहा कि जो व्यापारी सही कार्य कर रहे हैं, उन्हें परेशान नहीं किया जाए। व्यापार मंडल मिलावटखोरों के खिलाफ है। गलत व्यापारी का साथ नहीं देगा। जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने समय समय पर कार्यशाला का आयोजन करने की बात कही। महानगर चेयरमैन सतीश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी व्यस्तता में लाइसेंस नवीनीकरण कराना भूल जाते हैं, ऐसे में विभाग उन्हें जागरूक कर समय से पूर्व सूचना दे दे। प्रांतीय महामंत्री पवन अरोड़ा ने कहा कि आगामी समय त्योहारों का है, हमें अपने खाद्य सामग्रियों को तैयार करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा। साहूकारा किला व्यापार मंडल इकाई का गठन किया गया। अमरजीत सिंह अध्यक्ष, राजीव वैश्य महामंत्री, योगेश अग्रवाल संरक्षक, जगमोहन को संरक्षक मनोनीत किया गया।