शादीशुदा होते हुए एक मौलाना दूसरी लड़की से निकाह करने नवाबगंज जा पहुंचा। इसका पता लगने पर पहुंची पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौलाना को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पिता और बहनोई से भी पूछताछ की जा रही है।
बरेली के थाना शाही क्षेत्र के ग्राम चकदहा भगवतीपुर निवासी मौलाना हैदर हुसैन ने करीब सात माह पूर्व अपने ही गांव के नूरुल हसन की पुत्री से निकाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से मौलाना पत्नी को प्रताड़ित करता आया है, और आए दिन घर में झगड़ा करता है। इसी बीच उसकी मुलाकात नवाबगंज इलाके में रहने वाली की एक युवती से हो गई।
रविवार 14 सितंबर को मौलाना दूसरी युवती से निकाह करने नवाबगंज जा पहुंच। इसकी जानकारी मिलने पर पहली पत्नी मौके पर जा धमकी और पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में डायल 112 पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपी मौलाना को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे नवाबगंज थाने ले जाया गया।
पहली पत्नी की ओर से आरोपी मौलाना के खिलाफ तहरीर दी गई है। उसका कहना है कि पति और ससुरालजन लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिससे वह किसी और लड़की की जिंदगी बर्बाद न कर सके।
नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौलवी गुपचुप तरीके से दूसरा निकाह कर रहा था। विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मौलाना के पिता और बहनोई को भी थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है।