जागरण टुडे, बरेली
नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) सेवा और समर्पण का वह मंच है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। संगठन की रीढ़ माने जाने वाले वार्डन्स ही समाज को सुरक्षा और अनुशासन से जोड़ते हैं। यही संदेश पूर्व वरिष्ठ वार्डन्स ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित रवि अग्रवाल ज्वैलर्स में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान दिया।
सुभाषनगर पोस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लंबे समय तक सिविल डिफेंस में निस्वार्थ सेवा देने वाले वरिष्ठ वार्डन्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व डिप्टी चीफ़ वार्डन दिनेश कटियार, पूर्व डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज़, पूर्व डिप्टी डिवीजनल वार्डन (आ) अमित पंत और पूर्व आईसीओ राजेंद्र मोहन गर्ग को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि वरिष्ठजनों का सम्मान करना सभी वार्डन्स के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने पोस्ट वार्डन मनोज कुमार की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इस परंपरा को जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि आने वाले समय की चुनौतियों का सामना प्रेम, निष्ठा और आपसी सहयोग से ही संभव है।
इससे पहले पोस्ट की मासिक बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई। स्टाफ ऑफिसर आलोक शंखधर ने आगामी माह में होने वाले विशेष प्रशिक्षण की जानकारी दी और अधिक से अधिक वार्डन्स को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के आयोजक सेक्टर वार्डन मयूरेश अग्रवाल ने एसओ फायर जफर बेग और आईसीओ स्वदेश कुमारी सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में पोस्ट वार्डन मनोज कुमार और मयूरेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डिप्टी पोस्ट वार्डन जय गोपाल अरोरा, रानी सिंह, बिंदु सक्सेना, नीरज कुमार शर्मा, गुंजन सिंह, ममता पाल और विवेक सक्सेना मौजूद रहे।