जागरण टुडे, बरेली
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल ने विशेष ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया है। यह व्यवस्था 21 सितम्बर 2025 से लागू होकर 30 नवम्बर 2025 तक जारी रहेगी। इस अवधि में चलने वाली चार विशेष ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, स्पेशल गाड़ी संख्या 05049/05050 (छपरा-अमृतसर-छपरा) का ठहराव रामकोला, मनकापुर और महमूबाबाद अवध स्टेशनों पर किया गया है। इसी प्रकार स्पेशल गाड़ी संख्या 05305/05306 (छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा) रामकोला और बुरवल स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल गाड़ी संख्या 05074/05073 (लखनऊ-श्री सिद्धरामेश्वर-लखनऊ) का ठहराव उझानी और सिकंदराराव स्टेशनों पर मिलेगा। वहीं स्पेशल गाड़ी संख्या 05062/05061 (टनकपुर-आंवला-टनकपुर) यात्री सुविधा हेतु राठी का नगला स्टेशन पर रुकेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाकर स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत दी जाएगी। इस फैसले से आसपास के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रा करने वालों को भी लाभ मिलेगा।