मथुरा के केशव नगर स्थित केशव धाम के पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्यापन केंद्र में देश के वीर शहीदों को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गई।
भागवत कथा से पूर्व कथा प्रवक्ता हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी एवं मुख्य यजमान और मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पत्रकारों से रूबरू हुए। कथा प्रवक्ता हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी ने कहा कि यह कथा ऑपरेश सिंदूर एवं वीर शहीदों को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष के मौके पर सभी लोग अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं। इसी भाव से हम इस कथा के माध्यम से पहलगाम के आतंकी हमले में मृत निर्दाेष नागरिकों एवं आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों की आत्मशांति के लिए तर्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के मौके पर केशीघाट पर तर्पण किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों एवं शहीद हुए वीर सैनिकों के तर्पण और मोक्ष के लिए इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कहा कि मैं तो निमित्त मात्र हूं, हमारा सौभाग्य है कि हमें कथा में यजमान की भूमिका में रखा गया है।
साथ ही कहा कि इस आयोजन में शहीदों के परिजन भी आएंगे, उन्हें सम्मानित किया जाए। इस सम्मान का उद्देश्य यही है कि समाज में संदेश जाए कि हम अपनों के अलावा देश और समाज के लिए भी कुछ करें।