युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मथुरा की ओर से इस वर्ष विकास खण्ड स्तर की प्रतियोगिताओं के स्थान पर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कृते जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी स्वाती पाण्डेय ने दी।
विधायक खेल स्पर्धा में कुल 08 खेल विधाओं – एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जुडो और बैडमिंटन – का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार इन खेलों को सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग में विभाजित किया जाएगा, जिसमें महिला/बालिका एवं पुरुष/बालक श्रेणी के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
विशेष रूप से एथलेटिक्स की व्यक्तिगत प्रतियोगिता हर विधानसभा क्षेत्र में अनिवार्य रूप से आयोजित होगी। इसके बाद विधानसभा स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को जिला स्तर पर होने वाली सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा।
पंजीकरण प्रक्रिया
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को विधानसभा क्षेत्रवार सूचित किया गया है कि वे अपना ऑनलाइन पंजीकरण युवा साथी पोर्टल yuvasathi.in पर कराएं। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है और खिलाड़ियों को निर्धारित विकल्पों के अनुसार अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आगे बढ़ने का मंच उपलब्ध कराना है। नपद मथुरा में होने वाली यह स्पर्धा न केवल स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगी, बल्कि विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का भी रास्ता खोलेगी।