जागरण टुडे, बरेली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी बीच-बीच में जनता के साथ शालीनता का व्यवहार करने का निर्देश देते रहते हैं। फिर भी कुछ पुलिस कर्मियों का रवैया नहीं बदल रहा है। पुलिस की साख को धूमिल करने वाली शर्मनाक तस्वीर बरेली से सामने आई है। बाइक पर जा रहे डिलीवरी ब्वॉय को एक दरोगा ने बाइक पर जाते समय पीछे से डंडा मारा, जिससे डिलीवरी ब्वॉय सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दरोगा की इस हरकत से लोगों में आक्रोश है। पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करेगा।
बरेली शहर के मोहल्ला मोहल्ला मढ़ीनाथ निवासी डिलीवरी ब्वॉय अजीत कश्यप किसी कस्टमर का सामान पहुंचाने जा रहा था। तभी वह किला थाना क्षेत्र में सत्यप्रकाश पार्क के पास से होकर गुजर रहा था। वहां चेकिंग कर रहे एक दरोगा ने उसे रोकने का इशारा किया। अजीत का कहना है कि उसने ध्यान नहीं दिया, जिससे वह बाइक चलाता रहा। इस पर दरोगा अपना आपा खो बैठा और पीछे से अजीत के डंडा जड़ दिया। अचानक डंडा लगने से अजीत बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया। राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई और किसी तरह घायल को उठाकर पड़ोस में एक निजी क्लीनिक पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार कराने के बाद अजीत अपने घर चला गया। इस घटना का पता लगने किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजीत वहां से जा चुका था। अजीत का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अफसरों से करेगा।
वहीं, किला थाने के प्रभारी सुभाष कुमार ने भी माना कि दरोगा की हरकत गलत थी। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान पब्लिक से शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश बार-बार दिए जाते हैं। दरोगा को ऐसा नहीं करना चाहिए। इस मामले में उसे समझाया जाएगा।
लोगों का कहना है कि डिलीवरी ब्वॉय लोगों को समय से सामान पहुंचाने के लिए मेहनत करते हैं। ऐसे में मामूली गलती पर उन्हें पीटना न केवल अमानवीय नहीं, बल्कि पुलिस की गुंडागर्दी का उदाहरण भी है। घटना ने साफ कर दिया कि पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली पर ध्यान देना होगा। डिलीवरी ब्वॉय पर दरोगा के डंडे का यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।