जागरण टुडे, कासगंज।
श्री रामलीला कमेटी की बैठक मंगलवार को बिड़ला कल्याण भवन स्थित कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष संजय धूपड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रामलीला महोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य रूप से आयोजित करने पर चर्चा की गई। धर्मप्रेमी बंधुओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और सभी से सहयोग की अपील की गई।
महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें मुख्य मेला संयोजक जयप्रकाश गुप्ता, मुख्य लेखा निरीक्षक कृष्ण मुरारी, मुख्य रामलीला प्रबंधक वरुण माहेश्वरी, मुख्य प्रभु पार्क इंचार्ज इंद्र मोहन गुप्ता व रजनीश वाष्णेय, मुख्य रथ इंचार्ज मधुसूदन धूपड़ व रामबाबू दुबे, मुख्य स्टेज इंचार्ज राजेश सारदा व अन्य पदाधिकारियों के नाम तय किए गए।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को श्री गणेश यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। 18 सितंबर को मंच पूजन के बाद रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा। बैठक में चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, कार्यकारी महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। संचालन महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने किया। उन्होंने बताया कि इस बार शहर की रामलीला एतिहासिक होगी। दिव्य और भव्य राजगददी निकाली जाएगी।
---