जागरण टुडे, मथुरा
ब्रज की अनोखी सांझी कला और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से सांझी महोत्सव – 2025 का भव्य आयोजन 17 से 21 सितम्बर तक रसखान समाधि परिसर में किया जा रहा है। यह आयोजन सांझी कला को पुनर्जीवित करने और बच्चों को ब्रज परंपरा से जोड़ने का एक अद्भुत अवसर होगा। इस दौरान सुबह 11:00 से सायं 6:30 बजे तक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान आगंतुक विभिन्न प्रकार की सांझियाँ और चित्र देख व बना सकेंगे, जिनमें जल सांझी, सूखे रंगों की सांझी, गोबर सांझी, पोर्ट्रेट चित्रांकन, रंगोली प्रतियोगिता (विशेष रूप से बच्चों के लिए) शामिल हैं।
बच्चों को प्रोत्साहित किया गया है कि वे रंग, गुलाल आदि साथ लाकर अपनी रंगोली में विद्यालय का नाम लिखें और अपनी कला का प्रदर्शन करें। प्रतिदिन सायं 5:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे , जिनमें, भजन संध्या, कथक नृत्य, ब्रजभाषा कवि सम्मेलन, लोकगीत, जिकड़ी भजन शामिल हैं।