जागरण टुडे, लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय में सोमवार को विश्वकर्मा समाज की बड़ी बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “मैं विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। भगवान विश्वकर्मा, जो इस धरती के पहले इंजीनियर थे, उन्हें हम याद करते हैं और समाज को भरोसा दिलाते हैं कि समाजवादी पार्टी उनके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सम्मान के लिए हमेशा साथ खड़ी रहेगी।” उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सोने की लंका और स्वर्ग का निर्माण किया था, इसलिए आज हमें भी उनकी कला और परंपरा से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ की सड़कों पर कूड़ा फैला है, जबकि झूठे प्रचार के लिए बाहर की संस्थाओं को बुलाया जाता है। उन्होंने मांग की कि ऐसी संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया जाए। गोरखपुर को लेकर अखिलेश ने चुटकी ली कि वहां पर बारिश नहीं हो रही, जबकि पूरे प्रदेश में बादल बरस रहे हैं। उन्होंने कहा, “इनके नेता नकली पनीर बचाने के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं।” कानपुर का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष बोले कि वहीं से बीजेपी की पूरी पोल खुल जाएगी। उन्होंने बीजेपी को “राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि गैंग” बताया।
अखिलेश यादव ने कहा कि सभी वर्गों को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी, ताकि सामाजिक न्याय और सम्मानजनक शासन की स्थापना हो सके। उन्होंने साधु-संतों के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि उनकी भावनाओं का आदर करना समाजवादियों की प्राथमिकता है।