विकास श्रीवास्तव
बदायूँ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को लाभ से वंचित न रहने देने के उद्देश्य से मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने की, जबकि सह-अध्यक्ष के रूप में सांसद आदित्य यादव (बदायूँ) एवं नीरज मौर्य (आंवला) मौजूद रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि चालू वित्तीय वर्ष में जनपद के 4,53,318 किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 9066.36 लाख रुपए की धनराशि सीधे उनके खातों में भेजी जा चुकी है। बी.एल. वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान या जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र परिवारों के कच्चे मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का कराया जाए और दिव्यांगजनों के लिए सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवनों में समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जर्जर स्कूलों की सूची, जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति, विद्युत कनेक्शन जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए और पारदर्शिता व गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। साथ ही, खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पीएम आवास योजना, नमामि गंगे परियोजना, फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजनाएं, वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई। ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को 80-90% तक की सब्सिडी दिए जाने की बात कही गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।