पिछले वर्षों की भांति औरंगाबाद की ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन 18 सितम्बर से शुरू होकर 03 अक्टूबर तक चलेगा। रामलीला का मंचन बम्बई वाली धर्मशाला में किया जायेगा। मंगलवार को रामलीला आयोजन समिति ने मीडिया के सामने कार्यक्रम की पेश की।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री रामलीला महोत्सव समिति औरंगाबाद के महामंत्री ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि 18 सितम्बर गुरूवार को सायं 5 बजे से श्री गणेश शोभायात्रा से रामलीला महोत्सव आरम्भ होगा। शोभायात्रा कनक वृन्दावन चौहरे जी का बाग से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार में भ्रमण करते हुए बम्बई वाली धर्मशाला, कैला मन्दिर के पीछे पहुँचकर संपन्न होगी। 19 सितम्बरसे प्रतिदिन लीला व्यास विशम्भर दयाल शर्मा के निर्देशन में विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर बुधवार शाम 6 बजे से श्रीराम की बरात बड़े धूमधाम से शिव मन्दिर सैनी मोहल्ला अवधपुरी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों में भ्रमण करते हुए पुरूषोत्तम श्री राम गार्डन जनकपुरी पर पूर्ण होगा। 2 अक्टूबर गुरुवार को रावण दहन एवं दशहरा मेला का आयोजन गोकुल बैराज मैदान में सायं 5 बजे से भव्य रूप से किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल व दुकानों का संयोजन भी किया जा रहा है। रावण दहन का आयोजन रात्रि 8.30 बजे किया जायेगा।
इसके बाद 3 अक्टूबर शुक्रवार को पन्द्रह दिवसीय रामलीला का समापन श्रीराम के राज्यभिषेक के साथ होगा। श्री रामलीला महोत्सव समिति औरंगाबाद के पदाधिकारियों ने सभी जनमानस से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लीलाओं का आनन्द प्राप्त करें एवं आयोजन को भव्यता प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री रामलीला महोत्सव कमेटी औरंगाबाद के सभी पदाधिकारी मोजूद थे।