Saturday, January 31, 2026

areilly News: पुलिस को शक, भाड़े के शूटरों ने की थी जगदीश पाटनी के घर फायरिंग

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 16, 2025

areilly News: पुलिस को शक, भाड़े के शूटरों ने की थी जगदीश पाटनी के घर फायरिंग

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि गैंगस्टरों ने भाड़े के शूटरों से फायरिंग कराई है। पुलिस टीम चौपला, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत आसपास के एटीएम के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही उस समय के आगे-पीछे हुए ट्रांजेक्शन की डिटेल भी खंगाली जा रही है। आशंका है कि शूटरों को वारदात के बाद कैश मुहैया कराया गया होगा। उधर, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में शूटर शीशगढ़ से बिलासपुर की तरफ जाते दिखाई दिए हैं। इससे बरेली पुलिस एक टीम रुद्रपुर पहुंच गई है। शूटरों का स्केच भी तैयार किया जा रहा है।

बरेली शहर में सिविल लाइंस चौपला के पास रहने वाले रिटायर सीओ और फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के घर 11 सितंबर को तड़के 4:33 से 4:35 बजे के बीच बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस घटना के समय घर में जगदीश पाटनी, उनकी पत्नी पद्मा पाटनी, बेटी पूर्व मेजर खुशबू पाटनी और एक भतीजा मौजूद थे। इसके अगले दिन 12 सितंबर को तड़के करीब 3:30 बजे उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा। उसकी आवाज सुनकर जगदीश पाटनी की नींद खुल गई। वह जैसे ही बालकनी में पहुंचे कि बदमाशों ने ब्रस्ट फायरिंक की और मौके से फरार हो गए। तभी से पुलिस की छह टीमें और एसटीएफ बदमाशों की तलाश में जुटी है। सुदर्शन पोर्टल के जरिए दिशा पाटनी समेत उनके परिवार से संबंधित पोस्ट किए गए 33 अकाउंट मिले हैं। इन सभी खातों में ज्यादातर राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत यूपी के हैं।

हमलावरों ने बाइक की नंबर प्लेट पर लगाया रखा था पेंट

अब तक पुलिस करीब तीन हजार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला चुकी है। भोजीपुरा टोल प्लाजा पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा चुकी है। इससे पता चला कि दोनों शूटर जिस अपाचे बाइक पर सवार थे, उसकी नंबर प्लेट पर पेंट लगा लगा था। हमलावर भोजीपुरा टोल प्लाजा होते हुए देवरनिया होकर ग्रामीण इलाकों से होकर शीशगढ़ पहुंचे। वहां से बिलासपुर के रास्ते उत्तराखंड निकल गए। पुलिस को आशंका है कि दोनों शूटर रुद्रपुर में शरण लिए हुए हैं। जिसके मद्देनजर पुलिस टीम ने रुद्रपुर में डेरा डाल दिया है। वहां कई संदिग्धों के यहां दबिश भी दी गई, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

वारदात के बाद घुमावदार रास्ते से होकर भागते हैं गिरोह के सदस्य

बरेली पुलिस की एक टीम दिल्ली में डेरा जामाए हुई है। वहां जानकार सूत्रों से बता चला कि इस गिरोह के सदस्य वारदात के बाद जान बूझकर घुमावदार रूट चुनते हैं। कई जगह यू-टर्न लेकर उसी रास्ते को पकड़कर आगे निकल जाते हैं, जिससे पुलिस उन्हें ट्रैस न कर सके। जगदीश पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर इसी तरह घुमावदार रास्ते से होकर भागते दिखाई दिए हैं। गैंग का पैटर्न भी पता चला है कि घटना के बाद काफी देर तक उल्टी सीधी-दिशा में भागते हैं। जिससे पुलिस सीसीटीव फॉलो न कर सके। इसलिए दोबारा से ऐसी कई जगह के कैमरे पुलिस ने खंगाला है जहां से जाने की कोई अपेक्षा नहीं थीं।

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मिली 515 अपराधियों का एल्बम

बरेली पुलिस की टीमें कई प्रदेशों में दस्तक दे चुकी हैं। साथ ही वह गिरोह के सरगना समेत सदस्यों की कुंडली खंगाल रही हैं। बरेली पुलिस को पंजाब और राजस्थान से 335 और हरियाणा समेत दिल्ली से 180 अपराधियों के एल्बम मिली हैं। पुलिस ने इन सभी के फोटो और नाम समेत पता भी जुटाई है। जो पूर्व में इस तरह के गैंगों के साथ जुड़े रहे हैं। इनमें से जो जमानत पर हैं। साथ ही इन सभी की उम्र 25 से 30 की है। दरअसल, फायरिंग करने वाले शूटरों की भी उम्र यही थी। यही वजह है कि इसी उम्र के लोगों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। उधर एसएसपी ने साफ किया है कि इस प्रकरण में फोरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है। असलाह मिलने पर ही रिपोर्ट आ सकेगी।

फर्जी पासपोर्ट पर दुबई और तुर्की की यात्रा कर चुका है वीरेंद्र ईटली

पुलिस की जांच में सामने आया कि राजस्थान के गांव गोगासर चारण जिला चुरु निवासी वीरेंद्र चारण 4 मई 2024 से लापता है। उसने फर्जी कागजातों के सहारे दिलीप रजक के नाम से फर्जी पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बनवा लिए हैं। इस फर्जी पासपोर्ट पर उसने ईटली, दुबई और तुर्की की कई बार यात्रा की। वह 12 किलो हेरोईन के साथ अनुपगढ़ राजस्थान में पकड़ा गया था। उसके सभी दस्तावेजों को भी पुलिस ने सत्यापन करा लिया है। मगर वह वर्तमान में विदेश में बैठा है। पुलिस गिरोह की लगभग कुंडली तैयार कर ली है। 

जगदीश पाटनी के घर हुई घटना के बाद रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे के आसपास के एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पंजाब-हरियाणा और दिल्ली से कुल 515 अपराधियों के एल्बम मिली हैं। इन सभी की कुंडली खंगाली जा रही है।- अनुराग आर्य, एसएसपी

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.