सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी में तैनात रहीं अनामिका सिंह को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। वह वर्ष 2007-08 में बरेली की सीडीओ रह चुकी हैं। बरेली में लगातार चौथी महिला मंडलायुक्त की तैनाती हुई है।
2008 बैच की आईएएस सौम्या अग्रवाल ने मार्च 2023 में बरेली कमिश्नर के पद पर चार्ज ग्रहण किया था। इससे पहले जून 2022 को कमिश्नर आर. रमेश के तबादले के बाद सेल्वा कुमार जे ने बरेली में बतौर कमिश्नर कार्यभार संभाला था। दो अक्टूबर 2022 को उनका तबादला इसी पद पर मेरठ कर दिया गया, और बरेली में सारिका मोहन को कमिश्नर पद पर भेजा गया था। यहां वह चार्ज लेने नहीं आईं तो केंद्र में तैनात रहीं संयुक्ता समद्दार को बरेली का कमिश्नर बनाया गया। 27 फरवरी 2022 को शासन ने संयुक्ता समद्दार को कमिश्नर पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। इसके बाद दो मार्च को सौम्या अग्रवाल ने कमिश्नर का पदभार संभाला था। अब सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है। उनकी जगह अनामिका सिंह को बरेली भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश में 16 आईएएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 16 आईएएस अफसरों के तबादले किए। रंजन कुमार से प्रमुख सचिव खाद्य औषधि विभाग हटा लिया गया, लेकिन वह प्रमुख सचिव आयुष बने रहेंगे। सुहास एलवाई को डीजी युवा कल्याण का भी चार्ज दिया गा है। चैत्रा वी महानिदेशक आयुष विभाग बन गई हैं। संजय खत्री को प्रभारी सीईओ बुदेलखंड प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है। इसी तरह कंचन वर्मा आयुक्त राजस्व परिषद, मोनिका रानी प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय विश्वास पंत लखनऊ के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। रोशन जैकब सचिव खाद्य औषधि प्रशासन बनने के साथ उनके पास आयुक्त खाद्य औषधि का भी चार्ज रहेगा। राजेश कुमार द्वितीय डीजी पर्यटन, सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त प्रयागराज, किंजल सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश, ब्रजेश नारायण सिंह सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मनीषा त्रिघाटीया सचिव महिला कल्याण पुष्टाहार, बी चंद्रकला सचिव वन पर्यावरण विभाग, उनके पास CEO क्लीन एयर अथार्टी का भी चार्ज रहेगा। अपर्णा यू को डीजी मेडिकल हेल्थ बनाया गया है।