सहसवान क्षेत्र में गोकशी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
घटना दिनांक 16/17 सितम्बर 2025 की रात्रि की है, जब सहसवान पुलिस टीम आनन्दीपुर गांव में कुएं और खेत में मिले गोवंशीय अवशेषों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश ग्राम जुनैदपुर व खंदक के बीच जंगल में गोकशी की पुनः योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सहसवान मय पुलिस बल मौके पर पहुंची, जहां दो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी बहारे आलम पुत्र रहीश अहमद, निवासी मोहल्ला कटरा, थाना सहसवान, गोली लगने से घायल होकर दबोच लिया गया। वहीं, सिपाही नितिन बालियान भी हमले में घायल हो गया।
घायल अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, एक खोखा और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। उसका साथी मोहम्मद शमशेर उर्फ समशीर पुत्र नन्हें खान, निवासी नई बस्ती, शहबाजपुर, मौके से फरार हो गया।
घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूं भेजा गया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिशें दे रही है। गोकशी जैसे अपराध पर सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।