सूचना देने के बावजूद भी बचाव को नहीं पहुंची प्रशासनिक टीम
घटना के बाद किशोर के परिवार में कोहराम, तलाश के लिए जुटे गोताखोर
जागरण टुडे कासगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के झावर पुल से बुधवार सुबह एक किशोर ने हजारा नहर में छलांग लगा दी। परिजनों का कहना है कि किशोर का अपने पिता से मामूली कहासुनी हुई थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया। घटना की सूचना प्रशासन को तुरंत दे दी गई, लेकिन दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
गांव घिनोना (थाना ढोलना) निवासी जाकिर का 17 वर्षीय पुत्र फहीम सुबह लगभग 10 बजे झावर पुल से नहर में कूद गया। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने गोताखोर बुलाकर तलाश शुरू कर दी।
ग्रामीण पुष्पेंद्र यादव का कहना है कि सूचना देने के बावजूद भी प्रशासनिक टीम देर से पहुंची। वहीं, इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है। घटना की वजह की जांच की जा रही है।
---
पिता से हुई थी मामूली कहासुनी
कासगंज में पिता से मामूली कहासुनी के बाद 17 वर्षीय किशोर ने हजारा नहर में लगाई छलांग। सूचना के बावजूद प्रशासन देर से पहुंचा, गोताखोर तलाश में जुटे।
---