सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज तहसील मीरगंज
के विद्युत् उपखंड परिसर में नेचर्स मित्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ओम
वाटिका की स्थापना कराई गई l कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभागीय वन अधिकारी दीक्षा भंडारी, विधायक डॉ डी सी
वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण
गंगवार, अधीक्षण अभियंता ईo
ज्ञानेंद्र सिंह,मीरगंज तहसीलदार आशीष कुमार इत्यादि मौजूद रहे और सभी ने औषधीय
एव छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया I
इस दौरान वन अधिकारी दीक्षा भंडारी जी ने संबोधित करते
हुए कहा “कि लोगों को प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर देना चाहिए I बृक्ष हमें प्राण वायु प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक
आपदाओ से बचाने में सहायक होते हैं”! इस अवसर पर विधायक, अधिक्षण अभियंता व तहसीलदार इत्यादि ने भी अपने अपने विचार
व्यक्त किये I
संस्था की अध्यक्षा भावना ने मौके पर मौजूद सभी लोगो को 1-1 तुलसी का पौधा वितरित किया I इस मौके पर पूर्व व्लॉक प्रमुख स्वदेश पाल सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, विशाल गंगवार के अलावा संस्था के सदस्य देवेंद्र पाराशरी, शिल्पी सक्सेना, सत्यदेव आर्या, अभिषेक, अभय, अमित पटेल, सोमेन्द्र देव, आकाश, राहुल इत्यादि मौजूद रहे I