विकास श्रीवास्तव
जिला बस ऑपरेटर यूनियन ने प्राइवेट बस स्टैंड और वाटर वर्क्स कंपलेक्स की जर्जर हालत को देखते हुए इनके शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन एडीएम (प्रशासन) को सौंपा। यूनियन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 40 वर्ष पूर्व IDSMT योजना के तहत लोन लेकर कंपनी बाग में प्राइवेट बस स्टैंड और वाटर वर्क्स कंपलेक्स में दुकानें बनवाई गई थीं, जो कि अब जीर्ण अवस्था में हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा बस ऑपरेटरों से हर चक्कर पर पार्किंग शुल्क और दुकानदारों से मासिक किराया वसूला जाता है। यूनियन को मिली जानकारी के अनुसार, IDSMT से लिया गया लोन अब चुका दिया गया है, इसके बावजूद लोन की पाबंदी के चलते बस स्टैंड और दुकानों के जीर्णोद्धार में अड़चन आ रही है।
नगर पालिका के पास 4 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध है, जो कि केवल बस स्टैंड और वाटर वर्क्स कंपलेक्स पर खर्च की जा सकती है, लेकिन लोन की पाबंदी के कारण यह राशि उपयोग में नहीं लाई जा पा रही है। यूनियन ने मांग की है कि IDSMT के डायरेक्टर से पाबंदी हटवाकर नगर पालिका से आख्या मंगवाई जाए, ताकि जरूरी मरम्मत और विकास कार्य तत्काल शुरू हो सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन महासचिव मुसतैहक खान, सचिन, मिंटू गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजू जैन, भारत गुप्ता, रामू गुप्ता, कामरान, प्रदीप कुमार, छोटेलाल, और नेत्रपाल सिंह सहित कई बस मालिक मौजूद रहे |