जागरण टुडे बरेली
नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष यास्मीन जहां को कुछ समय पहले जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगों का ठगी करने का तरीका अजीब है जिसमें लिपट लेखपाल जनसेवा केंद्र संचालक तथा कुछ महिलाओं के सहयोग से करोड़ों की राशि की ठगी की है जिसमें यास्मीन जहां ने जब जानकारी जुटाई तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। आंवला क्षेत्र में फर्जी विधवा पेंशन पा रही महिलाओं के पति जिंदा है!
ये सब खेल कुछ दलालों द्वारा फर्जी आधार कार्ड तैयार कर के राष्ट्रीय परिवार योजना का लाभ दलालों द्वारा किए जा रहे घोटाले गरीब लोगों के खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकाल कर ठगी करने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें हरीश कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी मोहल्ला बसंत बिहार कॉलोनी थाना आंवला जिला बरेली, शांति स्वरूप पुत्र मलखान निवासी मोहल्ला शास्त्री गली थाना आंवला जिला बरेली सौरभ पुत्र वीरेंद्र निवासी रतन लाल बाली गली थाना आंवला जिला बरेली,
सुलदीप पुत्र प्रहलाद निवासी शास्त्री थाना आंवला जिला बरेली, मुनीश पुत्र हीरा लाल एवं भूरे पुत्र हीरा लाल निवासीगण ग्राम बिरौली थाना आंवला जिला बरेली एवं महिलाएं नीरज पत्नी इंद्रपाल, धर्मा देवी पत्नी भूर, ऊषा देवी पत्नी मुनीश, निवासीगण ग्राम बिरौली थाना आंवला जिला बरेली, तथा कुछ अन्य लोगों के द्वारा गिरोहबंदी करते हुए सरकारी योजनाओं तथा गरीब लोगों के खाते में बड़ा घोटाला करते हुए ठगी करने का काम कर रहे हैं !
सभी लोग एक बड़े गिरोह के रूप में सक्रिय हैं इस गिरोह के द्वारा कूटरचित प्रपत्र तैयार कर एक एक मृतक के दो दो, तीन तीन, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर दो दो आधार कार्ड बनाए गए है उनके द्वारा मृतक जागन लाल पुत्र बम्बली निवासी ग्राम टांडा गौटिया थाना आंवला जिला बरेली जिनकी मृत्यु दिनांक 21/1/18 को हो गई थी मरता का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा आंवला बरेली में खुला हुआ है जिनका खाता संख्या 35538774441है!
उक्त मृतक के खाते में मृत्यु के उपरांत भी इन लोगों के द्वारा जनसेवा केंद्र संचालक की मिली भगत से लगातार आवे तरीके से पैसा निकाला गया है इन लोगों के जनसेवा केंद्र के माध्यम से करोड़ों रुपयों की धनराशि निकाली गई है जिसके साक्ष्य मेरे पास उपलब्ध है तथा प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किए गए हैं यास्मीन जहां का कहना है कि उक्त सभी पीड़ित व्यक्तियों के खाते एवं मृतक का खाता हरीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे जनसेवा केंद्र से संचालित है !
जिसके माध्यम से हरीश कुमार अपने सहयोगी से मिल कर फर्जी तरीके से इन खातों से करोड़ों की धनराशि निकालने का कार्य किया गया है यास्मीन जहां ने आगे कहां की ये सभी लोग एक बड़े गिरोह के रूप में सक्रिय हैं तथा लोगों के कूटरचित फर्जी पेपर तैयार कर उनके खाते से रुपए निकालने कर ठगी का कार्य करते हैं इनमें कोई वकील बनता है तो कोई अधिकारी ये सब मिल कर भोले भाले लोगों को लूटते है