जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी। थाना क्षेत्र बहेड़ी के गांव डूंडा शुमाली हरहरपुर में बीती रात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। खलील अहमद पुत्र अली अहमद के घर में चोर दीवार तोड़कर घुसे और सोने का पैंडल, चांदी की पायल व एक लाख रुपये से अधिक की नगदी चोरी कर ले गए। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले खलील अहमद ने तत्काल 100 नंबर पर सूचना दी।
इसके बाद भी चोर नहीं रुके और हनीफ अहमद मिस्त्री के घर की दीवार तोड़ने की कोशिश की, मगर असफल रहे। वहीं तौफीक अहमद के कैमरे भी चोरों ने तोड़ दिए।
पीड़ित खलील अहमद ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका सामान और नगदी वापस दिलाई जाए।