श्री गुलाब राय मॉन्टेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड ब्रांच के वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक रजनीश त्रिवेदी ने जनपद का नाम रोशन किया है। उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक विशिष्ट समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी अकादमी, दिल्ली सरकार एवं मधुबन एजुकेशनल बुक्स द्वारा आयोजित भाषा उत्सव – “हिंदी हैं हम” कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के सीरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, ब्लॉक-ए हौज खास स्थित पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) सभागार में किया गया। इस अवसर पर देशभर से चुने गए 357 हिन्दी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि सचिव कला, संस्कृति एवं साहित्य दिल्ली सरकार डॉ. रश्मि सिंह (आईएएस), भाषा विशेषज्ञ प्रो. चांद किरण सलूजा, भाषाविद् डॉ. सुरेश पंत, सूरीनाम के राजदूत अरुण कोएमर हार्डियन, ईरान दूतावास के वाणिज्यिक सलाहकार डॉ. होसैन बामिरी, अखिल विश्व हिंदी समिति (कनाडा) के अध्यक्ष गोपाल बघेल, कूटनीति विशेषज्ञ एवं पूर्व सलाहकार गृहमंत्री भारत सरकार ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल तथा प्रसिद्ध समाचार वाचक सईद अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन गुप्ता, राजभाषा संस्कृति मंत्रालय के सहायक निदेशक राजेश गुप्ता और चीन दूतावास, नई दिल्ली के सांस्कृतिक विभाग के सचिव शु निंग ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से नवीन राजलानी, हिमानी मित्तल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी उपस्थित रहकर उत्सव को सफल बनाया।
सम्मान मिलने पर रजनीश त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा और पहचान है। इसका प्रचार-प्रसार करना हर शिक्षक और विद्यार्थी का कर्तव्य है। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने विद्यालय और छात्रों को समर्पित किया।