फीता काटकर हुआ शुभारम्भ, विधिवत पूजन के साथ मंचन की हुई शुरूआत, पुलिस प्रशासन ने की सख्त सुरक्षा व्यवस्था
एटा जनपद के अलीगंज कस्बे में बुधवार को श्रीरामलीला महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हो गया। प्राइमरी पाठशाला में बने मंच पर आयोजित रामलीला महोत्सव का उदघाटन विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के पुत्र सूरज राठौर और पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शुभारम्भ के अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता (बॉबी) भी उपस्थित रहे। विधिवत पूजन के साथ श्री रामलीला का मंचन आरंभ हुआ, सिसे बाताबरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और श्रीराम के आदर्शों से प्रेरित झांकियों और नाटय मंचनों का आनन्द लिया । आयोजन स्थल पर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
इस दौरान श्रीरामलीला आयोजन समिति के मौजूद रहने वाले प्रमुख लोगों में राकेश कुमार स्वर्णकार, विनोद आर्य, मुन्ना बाबू गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, निकेश सक्सेना, सुनील गुप्ता, सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।