जागरण टुडे पीलीभीत
पीलीभीत। हिस्ट्रीशीटर बदमाश फुरकान ने अपने साथियों के साथ हाईवे पर लूटपाट कर रहा था। अमरिया पुलिस ने एक पुराने मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लुटेरों को धर दबोचा। सहायक पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया आरोपी फुरकान शातिर अपराधी होने के साथ ही हिस्ट्रीशीटर है। उस पर लूट, चोरी, एनडीपीएस समेत गंभीर धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम चका के रहने वाले वेदपाल ने 29 जून को अमरिया थाने में लूट की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की, लेकिन कुछ खास नहीं मिल सका। इसके बाद टीमें गठित कर छानबीन कराई जा रही थी। इस मामले में दो माह बाद पुलिस ने गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबियान निवासी फुरकान शम्सी , अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुडलिया गौसू निवासी नदीम और अमरिया के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी रवि को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों से सोने की चेन, मोबाइल, 2120 रुपये, तमंचा-कारतूस की बरामदगी की गई। फुरकान वर्तमान में सितारगंज (उधम सिंह नगर) के वार्ड नंबर एक सिडकुल रोड में रह रहा था। पुलिस लाइन में सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
शौक पूरा करने के लिए करते थे लूटपाट
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया वह शौक पूरा करने के लिए लूटपाट किया करते थे। बाइक से जाकर राहगीरों को रोक तमंचे के बल पर डरा धमकाकर लूटपाट किया करते थे। 28 जून को पुराने पट्टे साइफन नहर पटरी पर लूटपाट की थी। जिसमें सोने की चेन, घड़ी, बैग आदि चोरी किए थे। मोबाइल और बैग को नहर में फेंक दिया था। आरोपी फुरकान हिस्ट्रीशीटर है। उन पर पीलीभीत और आसपास जिले के थाने बनबसा उत्तराखंड, आगरा, बरेली में 20 मुकदमे है।